Success, wealth and place in society | वैदिक ज्योतिष में आरुढ़ लग्न (AL) एक अद्भुत खगोलीय कहानी है। यदि लग्न हमारी आत्मा का प्रतिबिंब है, तो आरुढ़ लग्न वह मुखौटा है जिसे समाज हमें पहनाता है। यही वह चेहरा है जिसके आधार पर दुनिया हमें पहचानती और आंकती है।
यह सिर्फ गणना नहीं, बल्कि हमारी प्रतिष्ठा, लोकप्रियता और सामाजिक छवि की पटकथा है—जो हमारे कर्म और स्वभाव से लिखी जाती है।