
AstroTrading: Dalal Street की चाल, ग्रहों के हाल पर निर्भर
शेयर बाजार, एक ऐसा अखाड़ा जहाँ एक पल में कोई फर्श से अर्श पर पहुंच जाता है, तो अगले ही पल अर्श से फर्श पर आ गिरता है। यह सिर्फ निवेशकों के भाग्य का ही नहीं, बल्कि किसी भी देश की आर्थिक सेहत का भी बैरोमीटर है। जब बाजार चढ़ता है, तो देश की अर्थव्यवस्था मुस्कुराती है; वहीं, जब गोता लगाता है, तो मंदी और महंगाई की आहट सुनाई देती है। लेकिन क्या इस अनिश्चितता भरे खेल में ग्रहों का भी कोई रोल होता है? भारतीय वैदिक ज्योतिष तो कुछ ऐसा ही कहता है।