अब तक आप बुध ग्रह की स्थिति से जुड़े 18 महत्वपूर्ण नियमों को समझ चुके हैं। ये नियम जीवन के अनेक पहलुओं को खोलने वाली चाबी साबित होते हैं। आज हम चर्चा को एक और गहराई में ले जाते हैं—बुध ग्रह की युतियों पर।